लखनऊ — राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा की है। पहले चरण का मतदान 15 नवंबर को होगा। चुनाव की अधिसूचना 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी। आयोग ने बताया कि इस बार महिला और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को नए सिरे से लागू किया गया है। राज्य सरकार ने प्रशासन को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
