पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में बच्चों की वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन - Aaj Tak Media

पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में बच्चों की वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


उरई, 26 अक्टूबर 2025 — पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) एवं राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज पुलिस लाइन परिसर उरई में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पुलिस अधीक्षक जालौन श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं वामा सारथी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में पुलिस परिवार की गौरवशाली विरासत, कर्तव्यनिष्ठा, तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना था।

कार्यक्रम में पुलिस लाइन परिसर के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए राष्ट्रभक्ति, पुलिस बल की भूमिका, राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक सद्भाव जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने तर्कपूर्ण ढंग से अपनी बात रखी, वहीं निबंध प्रतियोगिता में सृजनात्मक लेखन के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

यह आयोजन न केवल बच्चों की अभिव्यक्ति क्षमता को निखारने वाला रहा, बल्कि राष्ट्रहित एवं सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित करने वाली एक सार्थक पहल साबित हुआ।

Leave a Reply