पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस चौकी रसधान का औचक निरीक्षण - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस चौकी रसधान का औचक निरीक्षण

जनपद कानपुर देहात | दिनांक 25 अक्टूबर 2025

आज दिनांक 25.10.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद कानपुर देहात, श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा थाना सिकन्दरा के अंतर्गत पुलिस चौकी रसधान का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान चौकी की समस्त व्यवस्थाएं, रिकॉर्ड, सुरक्षा प्रबंध एवं कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया गया। तत्पश्चात महोदया द्वारा चौकी प्रभारी एवं समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि:

  • कानून-व्यवस्था बनाए रखें और अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करें।

  • जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण करें।

  • पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करें।

  • सतर्कता, संवेदनशीलता एवं जनसेवा के प्रति समर्पण भाव से कार्य करें।

पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply