काठमांडू। नेपाल पुलिस ने नेपाल सरकार के पूर्व सचिव और नेपाल ट्रस्ट के पूर्व सदस्य सचिव लक्ष्मण कार्की को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। कार्की पर सरकारी जमीन को अवैध रूप से लीज पर देने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) के अधिकारियों ने बताया कि कार्की को 30 करोड़ नेपाली रुपए से अधिक के भूमि घोटाले में संलिप्त पाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया है। जांच के अनुसार, उन्होंने नेपाल ट्रस्ट की जमीन को नियमों के विपरीत निजी कंपनियों को दीर्घकालिक लीज पर दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित थी, लेकिन इसे व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा।
नेपाल पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण कार्की के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईबी के प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि नेपाल ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2007 में शाही परिवार की संपत्तियों के प्रबंधन के लिए की गई थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य पूर्व अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
