पुलिस अधीक्षक जालौन ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया पैदल गश्त का निरीक्षण - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक जालौन ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया पैदल गश्त का निरीक्षण

जनपद – जालौन
दिनांक – 10 नवम्बर 2025


मुख्य मार्गों, सर्राफा बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


जालौन, 10 नवम्बर।
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जालौन श्री ________ द्वारा क्षेत्राधिकारी जालौन एवं कोतवाली जालौन पुलिस बल के साथ कोतवाली जालौन क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों, सर्राफा बाजार तथा सार्वजनिक/भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय जायजा लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यह भी कहा कि बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियमित गश्त जारी रखी जाए ताकि आम जनता को सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण मिल सके।

इस दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में जनसहभागिता पर भी बल दिया।


(सूचना विभाग, जालौन)
प्रकाशनार्थ / प्रसारणार्थ

Leave a Reply