पाकिस्तान में पुलिस पर आतंकी हमला: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर बम से हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, चार घायल - Aaj Tak Media

पाकिस्तान में पुलिस पर आतंकी हमला: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर बम से हमला, दो पुलिसकर्मी शहीद, चार घायल

इस्लामाबाद/एजेंसी, 22 नवंबर 2025। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। देरा इस्माइल खान जिले में कल (गुरुवार) को एक पुलिस वैन पर बम से हमला किया गया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए और चार घायल हो गए।

 चेक पोस्ट पर पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हमला

जिला पुलिस प्रमुख सज्जाद अहमद साहिबजादा ने घटना की पुष्टि की।

  • घटनास्थल: यह पुलिस वैन तकवारा चेक पोस्ट की थी। इस वैन पर सवार पुलिस वाले हयाला-गिलोटी रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे।

  • विस्फोट: पेट्रोलिंग के दौरान ही अचानक बम फट गया

  • शहीद: हमले में ड्राइवर रमजान और कांस्टेबल सैफुर रहमान की जान चली गई।

  • घायल: हवलदार शाहिद, कांस्टेबल महबूब आलम, आसिफ और किफायत घायल हो गए।

यह हमला देरा इस्माइल खान की दरबान तहसील में हुए बम हमले के ठीक एक हफ्ते बाद हुई है।

⚔️ इलाके में आतंक-रोधी अभियान तेज

सुरक्षा बलों को देरा इस्माइल खान में इस हफ्ते एक आतंकी मारा गया है, जबकि कुलची इलाके में 10 लड़ाके मारे गए हैं।

  • हालिया कार्रवाई: 15 नवंबर से 19 नवंबर तक चले आतंक विरोधी अभियान में प्रांत में 45 लड़ाकों को मार गिराया गया है।

दरबान तहसील में सुरक्षा बलों की गाड़ी पर किए गए बम विस्फोट में 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

Leave a Reply