स्वास्थ्य सेवाओं में सख्ती: DM ने जनपदीय स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में शत-प्रतिशत टीकाकरण और HP V वैक्सीन डेटा पर दिए कड़े निर्देश - Aaj Tak Media

स्वास्थ्य सेवाओं में सख्ती: DM ने जनपदीय स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में शत-प्रतिशत टीकाकरण और HP V वैक्सीन डेटा पर दिए कड़े निर्देश

कानपुर देहात, 25 नवंबर 2025। जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और आगामी अभियानों की तैयारियों पर विस्तृत समीक्षा की।

💉 टीकाकरण और मृत्यु दर में कमी पर जोर

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाई जाए।

  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य: उन्होंने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और जननी सुरक्षा योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र महिलाओं तक पहुंचाने पर जोर दिया।

  • शत-प्रतिशत टीकाकरण: निर्देश दिए गए कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किसी भी परिस्थिति में छूटने न पाए।

👧 HPV वैक्सीन और पल्स पोलियो अभियान की तैयारी

आगामी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियानों की तैयारियों पर विशेष बल दिया गया:

  • HPV वैक्सीन: 14 से 15 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी (HPV) वैक्सीन लगाए जाने हेतु, जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी विद्यालयों से शत-प्रतिशत डेटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि वैक्सीनेशन कार्य समयबद्ध ढंग से हो सके।

  • पल्स पोलियो: 14 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान के संबंध में सभी एमओआईसी को समय से कार्ययोजनाएँ तैयार करने और यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।

💳 आयुष्मान कार्ड पर विशेष अभियान

  • वरिष्ठ नागरिक: जिलाधिकारी ने घोषणा की कि 25 नवंबर से 25 दिसंबर 2025 तक 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जाएंगे। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवधि में हर पात्र व्यक्ति का कार्ड बनना सुनिश्चित हो।

  • अन्य कार्यक्रम: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, न्यूमोनिया नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम और आयरन की गोली वितरण की भी समीक्षा की गई।

बैठक में डेरापुर, अमरौधा एवं संदलपुर क्षेत्रों के कार्य-प्रदर्शन में पाई गई लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सुधार हेतु सख्त निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, एसीएमओ डॉ. सुखलाल वर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सज्जन लाल सहित सभी एमओआईसी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply