पुत्र की हत्या साजिश, कड़ाई से पूछताछ पर खुलेंगे राज: पीड़ित परिवार - Aaj Tak Media

पुत्र की हत्या साजिश, कड़ाई से पूछताछ पर खुलेंगे राज: पीड़ित परिवार

बांदा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पूर्व में हुई हत्या की घटना में न्याय की मांग

बांदा संवाददाता (बांदा)

दिनांक 24 नवंबर 2025 को बांदा निवासी पीड़िता ने अपने पति ब्रज मोहन उपाध्याय (उम्र 62 वर्ष) के साथ पुलिस अधीक्षक, बांदा को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें अपने पुत्र शंकर उपाध्याय (उम्र 32 वर्ष) की हत्या के मामले में कड़ाई से पूछताछ कर न्याय की मांग की गई है। पुत्र शंकर उपाध्याय ग्राम जमालपुर, थाना कोतवाली जिला बांदा का निवासी था।

घटना और आरोप

  • घटना की तिथि: 21.09.2025 को शाम 06:30 बजे।

  • आरोप: पीड़िता ने ज्ञापन में बताया कि उनके पुत्र शंकर उपाध्याय को बंगले के ही रहने वाले सद्दाशिव विश्वकर्मा पुत्र रामलाल विश्वकर्माराजेश उपाध्याय, सियाशरन और दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ कहीं लिवाकर चले गए थे।

  • खोजबीन: प्रार्थिया (पीड़िता) रात भर अपने पुत्र शंकर उपाध्याय की खोजबीन करती रही, लेकिन सद्दाशिव और राजेश उपाध्याय ने पीड़िता को उसके पुत्र के बारे में कुछ भी नहीं बताया।

  • शव की बरामदगी: अगले दिन दिनांक 22.09.2025 को गांव के समीप पुलिया के नीचे मृत अवस्था में शव पड़ा मिला।

  • पुष्टि: शव विच्छेदन रिपोर्ट में भी यह हत्या होना प्रमाणित किया गया है।

पीड़ित परिवार की मांग

  • साजिश का खुलासा: पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे सद्दाशिव, राजेश उपाध्याय, सियाशरन, जमालपुर व दो अज्ञात लोगों का हाथ होना सुनिश्चित है।

  • न्याय की मांग: पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि यदि सद्दाशिव और राजेश से कड़ाई से पूछताछ की जाए तो हत्या का राज खुल सकता है और उन्हें न्याय मिल सकता है।

  • भावनात्मक अपील: पीड़िता ने कहा कि बुढ़ापे में उनका एकमात्र सहारा उनका इकलौता पुत्र शंकर उपाध्याय था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा, इसलिए उन्हें न्याय तभी मिलेगा जब हत्या का राज खुलेगा।

पुलिस कार्रवाई में देरी

  • पीड़िता के पति के अनुसार, उन्होंने राजेश उपाध्याय से लगभग तीन महीने पहले तीन बार झगड़ा होने की बात बताई।

  • पीड़िता ने बताया कि उन्होंने लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखने के लिए कानूनी कार्रवाई करवाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply