संवाददाता — उरई/जालौन
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर पंचायत माधौगढ़ में स्थापित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) सेंटर एवं वेट टू कम्पोस्ट वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट (क्षमता 03 टीपीडी) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर पंचायत क्षेत्र में शत-प्रतिशत स्रोत पर कचरा पृथक्करण सुनिश्चित किया जाए तथा गीले व सूखे कचरे का नियमित संग्रहण एवं वैज्ञानिक तरीके से प्रसंस्करण किया जाए। उन्होंने कहा कि एमआरएफ सेंटर में प्राप्त पुनर्चक्रण योग्य सामग्री को अलग-अलग कर अधिकृत रीसाइक्लिंग एजेंसियों को भेजा जाए।
वेट टू कम्पोस्ट प्लांट के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संयंत्र को उसकी पूर्ण क्षमता के अनुरूप नियमित रूप से संचालित किया जाए तथा उत्पादित कम्पोस्ट की गुणवत्ता मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि तैयार कम्पोस्ट का उपयोग नगर पंचायत की हरित पट्टियों, पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों में किया जाए।
निरीक्षण के दौरान चेयरमैन राघवेंद्र व्यास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी राकेश सोनी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
