उरई | दिनांक: 18 दिसम्बर 2025 (सू.वि.)
आज सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), झाँसी सम्भाग राजेश कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), जनपद जालौन श्री सुरेश कुमार द्वारा राठ रोड मंडी, उरई में बिना रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के संचालित वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कुल 45 वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की कार्रवाई की गई। कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए समस्त वाहन चालकों को रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर ही वाहन संचालन करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित परिवहन से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। चालकों से अपील की गई कि वे वाहन संचालन के दौरान सभी वैध प्रपत्र साथ रखें, हेलमेट/सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, नशे की अवस्था में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवरस्पीडिंग से बचें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं तथा बिना नंबर प्लेट के वाहन का संचालन न करें।
साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य नियमों की जानकारी देकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।
