किसानों को अब 6% ब्याज पर मिलेगा लोन: सीएम योगी ने किया ‘सुश्री सोनम वर्मा ऑपरेटिव एक्सपो-2025’ का शुभारंभ - Aaj Tak Media

किसानों को अब 6% ब्याज पर मिलेगा लोन: सीएम योगी ने किया ‘सुश्री सोनम वर्मा ऑपरेटिव एक्सपो-2025’ का शुभारंभ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब राज्य के किसान सहकारी ग्राम विकास बैंक (लघुडीबी) के जरिए मिलने वाले लोन के ब्याज की दर को कम किया जाएगा। हम चाहते हैं कि यह लोन सिर्फ छह प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाए। राज्य सरकार इसमें सहयोग करेगी।

कायक्रम में पूर्व केंद्री मंत्री सुरेश पी. प्रभु बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

मुख्य घोषणाएं

  • लघु और सीमांत किसानों को मुख्यधारा कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत कम 6% की ब्याज दर पर लघुडीबी के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाएगी।
  • 2024-25 में 162 करोड़ 2 लाख रुपए का लाभ भी हमेर कोऑपरेटिव बैंक ने कमाया है। अब हम इसमें तेजी के साथ काम कर रहे हैं। विपक्ष और पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारें बन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पालती थीं। पिछली सरकारों के माफिया राज के कारण कोऑपरेटिव बैंक बर्बाद हो गया था। किसानों की हजारों करोड़ पूंजी फंस गई थी। हम लोगों धीरे-धीरे करके किसानों का पैसा वापस कराया। आज वो पैसा भी वापस है। बैंक भी आगे बढ़ रहा है। अब हम वन डिस्ट्रिक्ट वन कोऑपरेटिव बैंक की दिशा में बैंक आगे बढ़ रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि बलरामपुर में एक नए जिला कोऑपरेटिव बैंक के गठन की कार्रवाई आगे बढ़ चुकी है।

एक्सपो का उद्घाटन सीएम योगी ने ‘सुश्री सोनम वर्मा ऑपरेटिव एक्सपो-2025’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

उत्तर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में योगी सरकार का एक और बड़ा कदम। किसानों के लिए सस्ता लोन – सहकारिता से समृद्धि का नया दौर!

Leave a Reply