कोंच (जालौन) नगर में दिन रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा साहसिक यात्रा के अंतर्गत एक भव्य साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में शारीरिक स्वास्थ्य अनुशासन और सामाजिक जागरूकता का संदेश देना रहा कार्यक्रम का नेतृत्व आरएसएस के नगर प्रचारक शुभम ने किया जिसमें नगर की तीनों शाखाओं—माधव शाखा श्रीराम शाखा एवं महाराणा प्रताप शाखा—के स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी मुख्य रूप से शामिल हुए
साइकिल यात्रा का शुभारंभ नगर के प्रसिद्ध रामकुंड मंदिर से हुआ इसके बाद यात्रा मार्कण्डेश्वर चौराहा से मुख्य मार्ग होते हुए रेलवे क्रासिंग सागर चौकी से रामलला मंदिर होते हुए चन्दकुआ बजरिया पावर हाउस महंत नगर से पुनः पावर हाउस भारत माता मंदिर होते हुए बड़ी माता मंदिर पर पहुंचकर समापन किया वहीं पूरे नगर में भ्रमण के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन के साथ साइकिल चलाते हुए नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
नगर प्रचारक शुभम ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में बच्चों और युवाओं के जीवन से साइकिल लगभग गायब होती जा रही है जबकि साइकिल चलाना एक सरल सस्ता और अत्यंत लाभकारी व्यायाम है इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिलता है उन्होंने बताया कि इस साहसिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास साहस और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति रुचि पैदा करना है
इस अवसर पर देवराज युवराज अंशुमन कन्हैय्या नवनीत लक्ष्य सहित जिला प्रचारक शिबम नगर कार्यवाऋषभ गिरवासिया विवेक तिवारी निर्मल गोस्वामी आदर्श पटेल स्पर्श अशुतोष कपिल बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं नगरवासी उपस्थित रहे यात्रा को नगरवासियों का भरपूर समर्थन मिला और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
