जालौन: न्यायालय परिसर स्थित कैंटीन के ठेके हेतु 4 अक्टूबर को होगी पुनः नीलामी - Aaj Tak Media

जालौन: न्यायालय परिसर स्थित कैंटीन के ठेके हेतु 4 अक्टूबर को होगी पुनः नीलामी

उरई (जालौन), 12 सितंबर 2025।
जनपद जालौन के सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय परिसर में स्थित कैंटीन के ठेके को वित्तीय वर्ष 2025-2026 (शेष अवधि) के लिए उठाने हेतु पुनः नीलामी का आयोजन किया जा रहा है।

नीलामी का आयोजन दिनांक 04 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक न्यायालय सिविल जज जू.डि., जालौन के प्रांगण में किया जाएगा।

नीलामी में भाग लेने के लिए नियम एवं शर्तें:

  • प्रत्येक इच्छुक बोलीकर्ता को नीलामी में भाग लेने से पूर्व ₹5000/- की धरोहर धनराशि उसी दिन अमीन द्वितीय, सिविल कोर्ट, उरई के पास जमा करनी होगी।

  • अंतिम बोलीदाता की ₹5000/- की धनराशि सुरक्षित रखी जाएगी, जबकि अन्य बोलीकर्ताओं को नीलामी कार्यवाही के बाद धनराशि वापस कर दी जाएगी।

  • नीलामी समाप्त होने के बाद अंतिम बोलीदाता को सम्पूर्ण ठेके की धनराशि तत्काल जमा करनी होगी

  • सात दिन के भीतर स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा निष्पादित करना अनिवार्य होगा।

पात्रता शर्तें:

  • बोली लगाने वाला व्यक्ति बकायदार या काली सूची में सम्मिलित न हो

  • उसके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला पंजीकृत या लंबित न हो – इसके लिए शपथपत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

  • बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार माननीय जनपद न्यायाधीश, जालौन (स्थान उरई) को सुरक्षित रहेगा।

नीलामी सूचना कहां देखें:

  • यह नीलामी सूचना माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर तथा

  • जनपद न्यायाधीश, जालौन (स्थान उरई) की वेबसाइट ecourts.gov.in/jalaun पर भी उपलब्ध है।

इच्छुक पात्र व्यक्ति इस अवसर का लाभ उठाएं।

Leave a Reply