जिलाधिकारी ने किया सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्तापरक निर्माण पर दिया विशेष जोर - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी ने किया सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्तापरक निर्माण पर दिया विशेष जोर

जनपद जालौन | 13 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद में वर्ष 2024-25 की चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत चल रहे प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, सामग्री की मजबूती एवं तकनीकी मानकों की गहनता से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सैदनगर से अक्षरा देवी माता मंदिर तक लगभग ₹2 करोड़, एट–कोटरा मार्ग पर ₹35 करोड़, तथा उरई–कोंच–नदीगांव मार्ग के 9 किलोमीटर हिस्से पर ₹17 करोड़ की लागत से चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने निर्माण स्थल पर मार्ग की परतों को बीच-बीच में काटकर जांच करने के निर्देश दिए ताकि बेस लेयर, मोटाई और आरसीसी की मजबूती का सही आकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि कॉम्पेक्शन और लेवलिंग कार्य तकनीकी मानकों के अनुरूप किया जाए जिससे सड़कें दीर्घकालिक रूप से मजबूत और टिकाऊ बन सकें।

निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर आरसीसी में दरारें एवं स्लोप समायोजन में कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अभियंताओं को तत्काल सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या मानक उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक निर्माण ही जनसुविधा की वास्तविक पूर्ति है।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड अमित सक्सेना, अधिशासी अभियंता शैलेंद्र राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply