माधौगढ़, जनपद जालौन – 12 सितम्बर 2025
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में तहसील माधौगढ़ के सभागार में विधानसभा क्षेत्र 219-माधौगढ़ के सभी बी.एल.ओ. सुपरवाइजर्स को आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सुपरवाइजर्स को मतदाता सूची के त्रुटिरहित संकलन, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों (जैसे- फार्म 6, 7, 8 आदि) के प्रयोग, और पुनरीक्षण कार्य की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी के प्रमुख निर्देश:
-
मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित होनी चाहिए।
-
मतदान केन्द्रों के क्रमांक उत्तर-पश्चिम कोने से प्रारंभ किए जाएं।
-
एक ही परिवार के सभी मतदाताओं के नाम एक ही स्थान पर व एक साथ दर्ज हों।
-
सर्वेक्षण के दौरान भवन संख्या व व्यक्तियों के नाम सूचीबद्ध रूप से अंकित किए जाएं।
-
फील्ड कार्य के दौरान सभी सुपरवाइजर्स निर्धारित समयसीमा का पालन करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तथा समस्त बीएलओ सुपरवाइजर्स उपस्थित रहे।
