मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक - Aaj Tak Media

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

कानपुर देहात, 12 सितम्बर 2025
जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागों एवं बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित न रहे और आवेदकों को कागजी कार्रवाई के नाम पर अनावश्यक परेशान न किया जाए। संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समयबद्ध तरीके से सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ऋण स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित किया जाए।

योजना का उद्देश्य: आत्मनिर्भर युवा, सशक्त जनपद

जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत नए उद्योग, सूक्ष्म परियोजनाओं की स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे युवाओं को रोजगार और जनपद को आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों को तेजी से ऋण स्वीकृत एवं वितरित करना चाहिए और ऐसे युवाओं को प्राथमिकता दी जाए, जो इस योजना के अंतर्गत नए स्वरोजगार की पहल करना चाहते हैं।

योजना की प्रगति की समीक्षा

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकों से प्राप्त आवेदनों की संख्या, स्वीकृत ऋणों की स्थिति, वितरण की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा योजना का लाभ उठाएं, जिससे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर बढ़ें।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उपायुक्त उद्योग मो. सउद, एलडीएम, विभिन्न बैंक प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply