कालपी में भक्ति का समंदर, श्याम दरबार में झूमे श्रद्धालु - Aaj Tak Media

कालपी में भक्ति का समंदर, श्याम दरबार में झूमे श्रद्धालु

जालौन। कालपी में शनिवार रात को तृतीय श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से जरणा स्थित श्री श्याम महोत्सव में श्याम के दरबार की झांकी सजाई गई। महोत्सव में पुरुष, महिलाएं और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी।

भजन गायिका बहनें वेद-आलिया शर्मा, जय शंकर शुक्ला, विष्णु मिश्रा और अमित राज कपूर ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों व चकचौंध से सजे पंडाल में भक्तों ने खूब झूमकर श्याम की अराधना की। मनमोहक झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनी रही।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे बाबा मंगलनाथ मंदिर से हुई। रामलीला मैदान तक आकर्षक झांकियां, फूलों और लाइट्स से सजा जुलूस निकाला गया।

विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. बनश्याम अनुरागी और नगर पालिकाध्यक्ष अरविंद यादव समेत कई गणमान्य लोगों ने श्याम दरबार में पहुंचकर शीश नवाया और श्रद्धा सुमन चढ़ाए।

बताया गया कि श्री श्याम महोत्सव लगातार आयोजित हो रहा है, जिसमें श्रद्धालु उत्साहपूर्वक सम्मिलित होते हैं। भजनों के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Reply