किशोरी से छेड़खानी करने पर पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज़ - Aaj Tak Media

किशोरी से छेड़खानी करने पर पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज़

 

कालपी (जालौन ) स्थानीय नगर के एक मुहल्ले में बीती शाम 15 वर्षीय किशोरी की छेड़खानी करने पर पीड़ित पिता की शिकायत पर कालपी कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म धारा 76,115(2) 351(2) एवं पास्को तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले की विवेचना रामगंज चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विशाल भड़ाना के द्वारा शुरू कर दी गई।

उक्त मामले को लेकर रामगंज निवासी पीड़ित ने कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया कि 1 जनवरी शुक्रवार की शाम मेरी नाबालिक पुत्री घर से पड़ोस में लगी हुई मोमोस की ठिलिया में खाने के लिए गई हुई थी। उसी समय गणेशगंज निवासी आदित्य यादव ने बुरी नीयत से दबोच कर मारपीट की। घटना में शोरगुल सुनकर आसपास के पड़ोसियों ने आरोपी को ललकार तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

Leave a Reply