गाजा। इजरायली सेना ने मंगलवार को गाजा शहर में बड़े हमले किए, जिसके चलते कई ऊंची इमारतों में विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। सेना ने पूरे इलाके को खाली कराने के आदेश दिए हैं। सीएनएन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की सेना ने गाजा पर लगातार हवाई हमले तेज कर दिए हैं।
गाजा पट्टी के कई इलाकों में इजरायली विमानों ने बमबारी की। इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हमले के बाद गाजा में कई स्थानों पर आग की लपटें उठती दिखाई दीं।
🌍 रूस-यूक्रेन मोर्चा
मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है। यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस के 361 ड्रोन मार गिराए और तेल रिफाइनरियों पर हमले किए। साथ ही रेल पटरी को भी उड़ाया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में रूस की ओर से की गई हवाई कार्रवाई में कई इलाकों को भारी नुकसान हुआ है। जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने रूस की 11 रिफाइनरियों को निशाना बनाया।
⚠️ नुकसान और जनहानि
अब तक हुई बमबारी में कई इमारतें ध्वस्त हो गईं हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े अभी तक जारी नहीं हुए हैं।
