कानपुर देहात। कानपुर देहात में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ थीम पर आधारित होगा और इसका समापन गांधी जयंती के अवसर पर किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले भर में 17 दिनों तक मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
इन शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण, पैथोलॉजी जांच, गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष परीक्षण और आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जन-जन को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना और समय पर जांच व इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होंने अपील की कि लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर इन सुविधाओं का लाभ अवश्य उठाएं।
