समय सीमा का पालन न करने पर अक्टूबर से बंद हो जाएगी ड्यूटी
कानपुर देहात, 16 सितम्बर 2025।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने अवशेष पीआरडी जवानों को चेतावनी देते हुए बताया कि विभागीय पोर्टल पर कई बार निर्देश दिए जा चुके हैं कि जवान अपना वार्षिक ऑनलाइन पुलिस सत्यापन तथा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र महानिदेशालय को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि यह अंतिम अवसर है और सभी संबंधित जवानों को निर्देशित किया जाता है कि 25 सितम्बर 2025 तक प्रमाण पत्र हर हाल में जमा करें।
जिला युवा कल्याण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि तक प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने की स्थिति में अक्टूबर माह से उनकी ड्यूटी विभागीय पोर्टल पर स्वतः लॉक कर दी जाएगी, जिसके लिए स्वयं जवान जिम्मेदार होंगे।
