नगर पंचायत अकबरपुर में 17 सितम्बर को मनाया जाएगा पीएमएवाई-यू दिवस - Aaj Tak Media

नगर पंचायत अकबरपुर में 17 सितम्बर को मनाया जाएगा पीएमएवाई-यू दिवस

अंगीकार 2025 अभियान के तहत योजनाओं से जुड़ेंगे पात्र लाभार्थी

कानपुर देहात, 16 सितम्बर 2025।
परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर देहात ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अंगीकार 2025 अभियान के तहत पीएमएवाई-यू दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर 2025 को नगर पंचायत अकबरपुर कार्यालय में संपन्न होगा।

इस अवसर पर न केवल प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के बारे में जनजागरूकता बढ़ाई जाएगी, बल्कि पात्र लाभार्थियों का चयन भी किया जाएगा। साथ ही लोगों को भारत सरकार की अन्य योजनाओं जैसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

जनपदवासियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर आवास एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हों।

Leave a Reply