जालौन में विज्ञान प्रदर्शनी का लोकार्पण, विद्यार्थियों के नवाचारों को मिली सराहना - Aaj Tak Media

जालौन में विज्ञान प्रदर्शनी का लोकार्पण, विद्यार्थियों के नवाचारों को मिली सराहना

जिलाधिकारी ने कहा – विज्ञान और तकनीक में बच्चों की जिज्ञासा भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी

जालौन, 16 सितम्बर 2025।
समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत जनपद स्तरीय विज्ञान एवं टी.एल.एम. प्रदर्शनी का आयोजन बड़े उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने किया तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए वैज्ञानिक मॉडल और टी.एल.एम. सामग्रियों का अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने बच्चों की रचनात्मकता और जिज्ञासा की प्रशंसा करते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का आधार है और छात्र अपने नवाचारों से समाज के लिए नई राह खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां विद्यार्थियों में खोजबीन की प्रवृत्ति और समस्या समाधान की क्षमता विकसित करती हैं।

मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में कौशल आधारित शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनपद जालौन के बच्चे अपने नवाचारों और प्रतिभा से जिले का नाम रोशन करेंगे।

प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, अक्षय ऊर्जा, जल प्रबंधन, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं तकनीकी नवाचार जैसे विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने सराहा।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित सहित शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply