पोषण ट्रैकर, सम्भव अभियान और मातृ वंदना योजना पर हुई गहन समीक्षा, सुधार के दिए निर्देश
जालौन, 17 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग प्रकाशनार्थ)।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख योजनाओं जैसे – राष्ट्रीय पोषण माह, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, सम्भव अभियान 2025, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) में बच्चों का संदर्भन और आंगनबाड़ी भवन निर्माण पर विस्तृत समीक्षा की गई।
👉 मुख्य बिंदु:
-
फेस कैप्चरिंग और ई-केवाईसी प्रगति खराब होने पर सीडीपीओ कदौरा, माधौगढ़, डकोर, कूठोंद व रामपुरा को सचेत किया गया।
-
निर्देश दिया गया कि 3 दिन में 80% FRS पूरा करें, अन्यथा प्रभारी पद से हटाए जाएंगे।
-
राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जनपद स्तर पर आयोजित करने को कहा गया।
-
बच्चों के वजन मापन में लापरवाही पर माधौगढ़ सीडीपीओ को चेतावनी।
-
संभव अभियान में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर ई-कवच पर फीडिंग सुनिश्चित करने और सैम बच्चों को चिन्हित कर दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश।
-
गर्भवती महिलाओं की ANC जांच कर पोषण ट्रैकर पर फीडिंग कराने पर जोर।
-
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने का आदेश।
-
अगस्त माह में 14 बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया, निर्देशित किया गया कि सभी परियोजनाओं से कम से कम 2-2 बच्चे एनआरसी में भर्ती हों।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाएं मौजूद रहीं।
