स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला – राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला - Aaj Tak Media

स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला – राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला

प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ

कानपुर देहात, 19 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग)।

उत्तर प्रदेश सरकार की मा० राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक प्रतिभा शुक्ला ने शुक्रवार को मा० प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत रनिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व रुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुँचकर स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क परामर्श, दवाइयाँ एवं जांच सुविधाओं का लाभ उठाया।

राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों और फार्मासिस्ट से संवाद किया। उन्होंने अस्पताल परिसर की स्वच्छता, दवाओं के स्टॉक और मरीजों को दी जा रही सेवाओं का गहन अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को जनहित में और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री ने कहा—

“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है। मा० प्रधानमंत्री जी का यह अभियान मातृशक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर देश को विकास के नए आयाम देगा।”

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा, चैयरमैन रामजी गुप्ता, सीएमओ ए०के० सिंह, संजय द्विवेदी, शिवा पांडेय, डॉ. आई० एच० खान, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विशाल भसीन, महेश तिवारी, संजय पांडेय, अरुण शर्मा, अनूप त्रिवेदी, विवेक शर्मा, शिवकेश तिवारी, अभिषेक शर्मा सहित स्वास्थ्यकर्मी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply