ग्रामोद्योग से रोजगार की नई उड़ान – खादी बोर्ड लाएगा सुनहरा अवसर - Aaj Tak Media

ग्रामोद्योग से रोजगार की नई उड़ान – खादी बोर्ड लाएगा सुनहरा अवसर

आवेदन से लेकर उद्योग स्थापना तक होगी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन

कानपुर देहात, 16 सितम्बर 2025।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में विपणन विकास सहायता योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के तहत प्रदेश की सभी तहसील/ब्लॉक/ग्राम स्तर पर एक-एक जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार, जनपद कानपुर देहात की छहों तहसीलों में शीघ्र ही एक-एक शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगार महिला एवं पुरुष प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी उद्योग स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल https://upkvib.gov.in/ पर कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को उद्योग स्थापना की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा आवेदन से लेकर इकाई स्थापना तक की प्रक्रिया ऑनलाइन संपादित की जाएगी। इसके बाद, प्रतिभागियों की रुचि के अनुसार संबंधित उद्योग की इकाई स्थापित करने की अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, प्रथम तल, बैंक ऑफ इंडिया, चिटिकपुर चौराहा, रनियां, कानपुर देहात में भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply