कानपुर देहात, 20 सितम्बर 2025
नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ आज मा० मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लोक भवन सभागार, लखनऊ से किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद कानपुर देहात स्थित एन.आई.सी. सभागार में मा० मंत्री अजीत सिंह पाल एवं मा० मंत्री प्रतिभा शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में देखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
सजीव प्रसारण के दौरान मा० मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को मजबूत बनाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत—
-
महिला हेल्प डेस्क की सक्रियता
-
महिला स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण
-
छात्राओं के लिए जागरूकता अभियान
-
त्वरित शिकायत निस्तारण प्रणाली
-
कौशल विकास एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण
जैसे बिंदुओं पर विशेष बल दिया।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन शक्ति की प्रत्येक गतिविधि को जनजागरूकता से जोड़कर जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा और सम्मान की गारंटी मिल सके तथा वे आत्मनिर्भर बन सकें।
अधिकारियों ने संकल्प लिया कि जनपद में मिशन शक्ति-5.0 के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक लागू करते हुए महिला एवं बालिका सशक्तिकरण हेतु जिला प्रशासन पूरी निष्ठा से कार्य करेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, उपयुक्त उद्योग मोहम्मद सऊद, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विकास गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
