बड़ौदा आरसेटी, कानपुर देहात में आज 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग एवं 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी उमेश गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश कुमार एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार गंगाराम द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथियों ने प्रशिक्षण में शामिल सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें मन लगाकर सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में आरसेटी निदेशक मयंक कटियार ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया और प्रशिक्षुओं को पूर्ण समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जीवन को नई दिशा देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
