मटर की बुवाई को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जनपद जालौन, 20 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने वर्चुअल बैठक कर उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी एवं पीसीएफ के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी मटर की बुवाई को दृष्टिगत रखते हुए 22 सितम्बर से जनपद की सभी सहकारी समितियों पर डीएपी खाद का नियमित वितरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि समितियों पर खाद का पर्याप्त भंडारण निरंतर उपलब्ध रहे तथा सचिव किसानों को उनकी जोत के अनुसार ही उर्वरक उपलब्ध कराएं। साथ ही कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे खुदरा दुकानदारों पर निगरानी रखें, रेट सूची प्रदर्शित कराएं और किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में डीएपी खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और किसानों को उर्वरक प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।
बैठक में एआर कोऑपरेटिव ने जानकारी दी कि रविवार को जनपद को 2600 मीट्रिक टन इफको की खाद प्राप्त होगी, जिसे सीधे सहकारी समितियों पर भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत न हो।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा है कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो, ताकि आगामी रबी सीजन विशेषकर मटर की बुवाई बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो सके।
