नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जनपद जालौन | दिनांक – 12 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों की स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी निगरानी, एवं यातायात नियंत्रण की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान पूर्ण पारदर्शिता एवं अनुशासन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या नकल की संभावना पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल को सतर्क रहना होगा तथा केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था न होने दी जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।
अधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, सतर्कता और समयबद्धता के साथ करें ताकि परीक्षा जनपद जालौन में शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न हो सके।
