जालौन, 21 सितम्बर 2025।
महिला परिवार परामर्श केंद्र द्वारा वैचारिक मतभेदों के चलते टूटने की कगार पर पहुंचे परिवारों के विवादों को सुलझाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 10 परिवारों के बीच आपसी समझौते कराए गए, जिससे परिवारों को बिखरने से बचाया जा सका।
काउंसलिंग के दौरान महिला पुलिस अधिकारी व नामित सदस्यों ने पति-पत्नी व परिजनों से संवाद किया। आपसी वार्ता और समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने भविष्य में लड़ाई-झगड़ा न करने और पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए सौहार्दपूर्वक साथ रहने का वचन दिया।
समझौते के उपरांत दम्पत्तियों को आपसी सामंजस्य स्थापित करने और पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की सलाह दी गई।
