मिशन शक्ति 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई, महिला सुरक्षा में बाधक शोहदा गिरफ्तार - Aaj Tak Media

मिशन शक्ति 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई, महिला सुरक्षा में बाधक शोहदा गिरफ्तार

जालौन, 21 सितम्बर 2025।
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत थाना नदीगांव पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं व लड़कियों को रास्ते में परेशान करने वाले शोहदे को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान इश्यू पुत्र राजू (उम्र लगभग 23 वर्ष), निवासी ग्राम बसीठ, थाना नदीगांव, जनपद जालौन के रूप में हुई है। आरोपी पर महिलाओं को रास्ते में देखना और अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply