“हर व्यक्ति सप्ताह में कम से कम दो घंटे श्रमदान कर घर और कार्यस्थल को स्वच्छ रखे” – अजय कुमार पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी - Aaj Tak Media

“हर व्यक्ति सप्ताह में कम से कम दो घंटे श्रमदान कर घर और कार्यस्थल को स्वच्छ रखे” – अजय कुमार पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी

प्रेस विज्ञप्ति
कानपुर देहात, 25 सितम्बर 2025 – सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय माती में हुआ श्रमदान कार्यक्रम

जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन एवं प्रभागीय वनाधिकारी अजय कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वन कार्यालय परिसर, माती में किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था – लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से समाज में स्वच्छता का संदेश प्रसारित करना।

कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी अजय पाण्डेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, जिला परियोजना अधिकारी (जिला गंगा समिति) विवेक कुमार सैनी, क्षेत्रीय वन अधिकारी अकबरपुर सर्वेश भदौरिया, भोगनीपुर स्वामीदीन तथा डेरापुर इस्तखार अहमद सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की।

हाथों में झाड़ू लेकर अधिकारियों ने स्वयं सफाई कर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।

प्रभागीय वनाधिकारी अजय पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा—

“यदि हम सभी प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा समय दें तो स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को सप्ताह में कम से कम दो घंटे श्रमदान करना चाहिए। स्वच्छता से न केवल बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है, बल्कि समाज में सकारात्मक वातावरण भी निर्मित होता है।”

उप प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय ने कहा—

“स्वच्छता स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। एक स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। केवल सफाई कर्मियों पर निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है, जब तक प्रत्येक नागरिक स्वयं आगे बढ़कर इसमें भागीदारी नहीं करेगा।”

जिला परियोजना अधिकारी विवेक कुमार सैनी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिला गंगा समिति समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है। इनका उद्देश्य नदियों, पर्यावरण और समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखना है।

इस अवसर पर समस्त स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छता अपनाएंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि जब अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक मिलकर जिम्मेदारी निभाते हैं तो “स्वच्छ भारत” का सपना अवश्य साकार होता है।

Leave a Reply