ग्रामीण मिनी स्टेडियम, मंगोलपुर सरवनखेड़ा में 77वाँ पीआरडी स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न - Aaj Tak Media

ग्रामीण मिनी स्टेडियम, मंगोलपुर सरवनखेड़ा में 77वाँ पीआरडी स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

संवाददाता
कानपुर देहात

ग्रामीण मिनी स्टेडियम, मंगोलपुर सरवनखेड़ा में आज 77वाँ प्रान्तीय रक्षक दल (पीआरडी) स्थापना दिवस समारोह प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग, जनपद कानपुर देहात द्वारा हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला कमांडेंट होमगार्ड राजेश कुमार द्वारा परेड निरीक्षण के साथ हुआ। परेड के दौरान पीआरडी स्वयंसेवकों ने अनुशासन व दक्षता का प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसमें अकबरपुर विकास खंड के रामकेश की टोली को सर्वश्रेष्ठ परेड टीम का सम्मान मिला। जिला कमांडेंट ने स्वयंसेवकों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें सेवा, अनुशासन और समर्पण की भावना को निरंतर बनाये रखने हेतु प्रेरित किया।

इसके उपरांत खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

  • 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में लक्ष्मी (राजपुर विकास खंड) ने प्रथम स्थान हासिल किया।

  • 100 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में कौशलेंद्र (सरवनखेड़ा विकास खंड) प्रथम रहे।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने उद्बोधन के माध्यम से पीआरडी स्वयंसेवकों की समाज में सुरक्षा, अनुशासन एवं शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और सभी को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनमें व्यायाम प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नैनसी कौशल, अस्मिता सिंह, हिमेंद्र गौतम, राहुल वर्मा, अरविंद कुमार तथा कनिष्ठ सहायक सत्येंद्र पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

77वाँ पीआरडी स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ, जिसने स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा, प्रेरणा और मनोबल का संचार किया।

Leave a Reply