दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न, 36 लाभार्थियों को मिला लाभ - Aaj Tak Media

दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न, 36 लाभार्थियों को मिला लाभ

कानपुर देहात, 27 सितंबर 2025 — सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज विकास भवन, माती में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने भाग लिया और 36 दिव्यांगजन लाभार्थियों को ट्राईसाइकिलों का वितरण किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी एन०, जनप्रतिनिधिगण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान हिमांशु, मंजूलता, गोविन्द, उमाकांत, कु० रिकी, सिमरन, देवराज सिंह, रामकली, माधुरी आदि दिव्यांगजन लाभार्थियों को ट्राईसाइकिलें प्रदान की गईं। यह पहल दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह ने कहा कि प्रशासन दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दे रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से आच्छादित किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं और दिव्यांगजनों को जागरूक किया गया और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया गया।

Leave a Reply