जालौन, [27-09-2025] — जनपद जालौन में थाना/समाधान दिवस के अवसर पर थाना एट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) महोदय द्वारा आए हुए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं।
अधिकारियों ने प्रत्येक प्रकरण को ध्यानपूर्वक सुनते हुए समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनमानस की शिकायतों का निष्पक्ष, त्वरित और संतोषजनक समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही यह भी कहा गया कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना समाधान दिवस में संबंधित थाने के अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।
