संवाददाता, कानपुर देहात
तहसील सिकंदरा के ग्राम भाल में कच्ची सड़क पर जलभराव की समस्या से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है।
गांव के प्रतिष्ठित नागरिक सुनील कुमार शुक्ला, कल्लू मिश्रा, बृजेंद्र सिंह राजा, राम कुशवाहा, लाल सिंह तथा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह आदि ने बताया कि लाल सिंह के घर से बाराती कुशवाहा के घर तक जाने वाले कच्चे रास्ते पर हमेशा पानी भरा रहता है। इस कारण से आमजन को निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से शीघ्र समाधान की मांग की है ताकि आवागमन सुचारु हो सके।
