सत्यनिष्ठा, एकता और अखंडता की शपथ के साथ पुलिस कर्मियों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए किया प्रेरित
जालौन, 02 अक्टूबर 2025।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन उरई में दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा, राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया और महापुरुषों के विचारों व आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया गया।
