यमुना नदी घाट, कालपी पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जालौन, 01 अक्टूबर 2025।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज उन्होंने कोतवाली कालपी क्षेत्रान्तर्गत यमुना नदी घाट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने घाट पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने पर बल दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुचारु आवागमन को प्राथमिकता दी जाए तथा किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरती जाए।
