जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दशहरा पर्व पर मूर्ति विसर्जन स्थल का लिया जायजा - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दशहरा पर्व पर मूर्ति विसर्जन स्थल का लिया जायजा

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए दिए आवश्यक निर्देश

जालौन, 02 अक्टूबर 2025।
दशहरा पर्व के अवसर पर जनपद में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने उरई स्थित चिल्ली तालाब मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, गोताखोरों की तैनाती और स्वच्छता जैसी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए और किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए पुलिस बल को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं पुलिसकर्मी लगातार निगरानी रखें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनसे शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि सभी धर्मों और समुदायों की आस्थाओं का सम्मान करते हुए त्योहारों को मिल-जुलकर मनाना ही हमारी सांस्कृतिक विरासत है।

Leave a Reply