प्रभारी निरीक्षक कुठौन्द ने पेश की मानवता एवं सहानुभूति की मिशाल - Aaj Tak Media

प्रभारी निरीक्षक कुठौन्द ने पेश की मानवता एवं सहानुभूति की मिशाल

जनपद जालौन | दिनांक 14 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ

जनपद जालौन के थाना कुठौन्द प्रभारी निरीक्षक द्वारा मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए सामाजिक सरोकार का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया। परिस्थितिवश आर्थिक रूप से असहाय दो अनाथ बच्चों की सहायता के लिए प्रभारी निरीक्षक ने स्वयं आगे आकर न केवल उनकी किताबें एवं अध्ययन सामग्री प्रदान की, बल्कि उनकी एक वर्ष की फीस भी स्वेच्छा से जमा कराई।

उनके इस सराहनीय कदम से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और क्षेत्र में मानवता एवं सहानुभूति का सशक्त संदेश गया। आमजनमानस ने प्रभारी निरीक्षक के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की रक्षक ही नहीं, बल्कि समाज की संवेदनशील सहयोगी भी है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन ने प्रभारी निरीक्षक के इस कार्य को अनुकरणीय बताते हुए अन्य अधिकारियों को भी समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply