जनपद जालौन | दिनांक 14 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उरई के पर्यवेक्षण में कोतवाली उरई पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं सर्विलांस के माध्यम से 05 अदद गुमशुदा मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग ₹2,00,000/-) को बरामद किया गया।
बरामद किए गए मोबाइल स्वामियों को पुलिस द्वारा सुपुर्द किए गए, जिसके बाद उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
पुलिस अधीक्षक जालौन ने कोतवाली पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी आमजन को राहत देने के साथ ही पुलिस पर जनता के विश्वास को और मजबूत करती है। उन्होंने टीम को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए।
बरामद करने वाली टीम:
कोतवाली उरई पुलिस टीम
