प्रेस विज्ञप्ति
उरई, दिनांक 16 अक्टूबर 2025 (सू.वि.)
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ (उ.प्र.) एवं जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार तथा उपजिलाधिकारी माधौगढ़ श्री राकेश सोनी के नेतृत्व में दीपावली त्योहार के दृष्टिगत आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, जनपद जालौन की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
कार्यवाही के दौरान माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने संगृहीत किए गए—
-
माधौगढ़ में पवन कुमार मिस्सुरिया के परिसर से मिठाई का नमूना,
-
अमित राठौर पुत्र श्री आनंद कुमार के परिसर से सरसों तेल का नमूना,
-
रामलखन के परिसर से नमकीन का नमूना,
-
विजय नगर, माधौगढ़ में विजय सिंह के परिसर से बर्फी का नमूना संगृहीत किया गया।
साथ ही फूड सेफ्टी वेन द्वारा जालौन चौराहा पर खाद्य पदार्थों की मिलावट एवं शुद्धता की जांच के संबंध में आमजन व खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरूक किया गया तथा यह निर्देश दिए गए कि खाद्य पदार्थों में कृत्रिम रंगों का प्रयोग न किया जाए।
संग्रहित नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान जिन प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई, उन्हें सुधार हेतु नोटिस जारी किए गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
विभागीय टीम द्वारा यह अभियान निरंतर जारी है और दीपावली पर्व तक जनपद के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलता रहेगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कन्हैया लाल यादव, श्री महेश प्रसाद, श्री अनिल कुमार शंखवार तथा श्री सुनील कुमार उपस्थित रहे।
