मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के तहत ’जागरूकता चौपाल’ का आयोजन - Aaj Tak Media

मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के तहत ’जागरूकता चौपाल’ का आयोजन

— 🇮🇳 प्रेस विज्ञप्ति 🇮🇳 —

जिला सूचना कार्यालय, कानपुर देहात
दिनांक – 18 अक्टूबर 2025


कानपुर देहात — जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह के निर्देशन, मुख्य विकास अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत 17 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक चल रहे “जागरूकता चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को प्राथमिक विद्यालय बैनरामऊ में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन की जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा ग्राम पंचायत की महिलाओं एवं पुरुषों को दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न, कन्या भ्रूण हत्या निषेध जैसे सामाजिक विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि दहेज निषेध अधिनियम 1961 के अंतर्गत दहेज लेने या देने पर 5 वर्ष की सजा और ₹15,000 का जुर्माना का प्रावधान है। यह सामाजिक बुराई तभी समाप्त होगी जब समाज सामूहिक रूप से इसके विरुद्ध संकल्प ले।

कार्यक्रम में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत कन्या भ्रूण हत्या एवं लिंग निर्धारण परीक्षण पर रोक के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। उपस्थित महिलाओं को घरेलू हिंसा, लिंग भेदभाव, बालिकाओं की शिक्षा, तथा गुड टच-बैड टच के बारे में भी जागरूक किया गया।

इस अवसर पर मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना जैसी महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई और संबंधित पंपलेट वितरित किए गए।

प्रतिभागियों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों
महिला हेल्पलाइन 181,
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,
वूमेन पावर लाइन 1090,
आपातकालीन सेवा 112,
साइबर हेल्पलाइन 1930,
एंबुलेंस सेवा 108
के माध्यम से त्वरित सहायता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों, योजनाओं और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव,
वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर श्रीमती निधि सचान,
लेखा सहायक श्री महेन्द्र श्रीवास्तव,
विद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षामित्र, छात्र-छात्राएं, ग्रामवासी एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply