जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर में लगे यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला का अवलोकन कर की खरीदारी - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भोगनीपुर में लगे यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला का अवलोकन कर की खरीदारी

— प्रेस विज्ञप्ति —

जिला सूचना कार्यालय, कानपुर देहात
दिनांक – 18 अक्टूबर 2025

हस्तनिर्मित उत्पादों की उत्कृष्ट कारीगरी की सराहना — स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान


कानपुर देहात — आज जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से तहसील भोगनीपुर के बस स्टॉप ग्राउंड में आयोजित यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला का अवलोकन किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने विभिन्न स्टॉलों पर लगाए गए हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी देखी और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की।

जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह ने मेले में प्रदर्शित मिट्टी के दीपक, बत्ती, पूजा सामग्री सहित कई उपयोगी वस्तुएं खरीदीं, वहीं पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने मिट्टी के तवे, खादी की बेडशीट तथा औषधीय गुणों से युक्त चूर्ण की खरीदारी की।

जिलाधिकारी ने मिट्टी के बने कुकर, तवा, ग्लास, कटोरी, थाली, चम्मच, प्लेट और दीपक जैसी वस्तुओं की उत्कृष्ट कलाकारी देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और स्थानीय कारीगरों के परिश्रम, कौशल एवं सृजनशीलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाते हैं तथा सरकार की स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करते हैं।

उन्होंने कहा —

“प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और मुख्यमंत्री के वोकल फॉर लोकल के संकल्प को आगे बढ़ाने का यह एक सशक्त माध्यम है। हम सभी को स्वदेशी उत्पाद अपनाकर विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता घटानी चाहिए। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि देश एक वैश्विक आपूर्ति केंद्र के रूप में उभरेगा।”

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अधिकाधिक संख्या में स्वदेशी मेले में पहुंचकर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे कारीगरों की आजीविका में सुधार होगा और स्थानीय उद्योगों को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

स्वदेशी मेले में अचार, मुरब्बा, मूर्तियां, मिट्टी के दीये, स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित मोमबत्तियां, अगरबत्तियां, दीपक सहित अन्य स्थानीय उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है।

इस अवसर पर जीएम डीआईसी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पुखरायां, तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply