जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, ई0आर0ओ0 के साथ की बैठक - Aaj Tak Media

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, ई0आर0ओ0 के साथ की बैठक

कानपुर देहात, दिनांक – 28 अक्टूबर 2025

जनपद में शुरू होगा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

सभी बूथों पर एक साथ चलेगा पुनरीक्षण कार्य

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह की अध्यक्षता तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अमित कुमार की उपस्थिति में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन मॉ0 मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में किया गया। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं सभी ई0आर0ओ0 उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के द्वितीय चरण में यह अभियान संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनपद के सभी अर्ह नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हों तथा सूची में दर्ज प्रविष्टियों — नाम, पता, आयु आदि में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारा जा सके।

उन्होंने कहा कि यह पुनरीक्षण पूर्णतः आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों एवं समय-सारिणी के अनुसार किया जाएगा। इस प्रक्रिया में राजनैतिक दलों की सक्रिय सहभागिता और सहयोग अपेक्षित है ताकि मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध, त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बन सके।

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रमुख तिथियाँ:

  • 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2025 – तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण

  • 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 – बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन

  • 09 दिसम्बर 2025 – आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन

  • 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 – दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि

  • 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 – नोटिस जारी करना, सुनवाई, सत्यापन एवं निस्तारण की अवधि

  • 07 फरवरी 2026 – अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें और अपने बूथ लेवल एजेंट नामित करें ताकि मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।

बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी भी उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।

बैठक में उपस्थित प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि –
बहुजन समाज पार्टी: ज्ञानचन्द्र संखवार, युवराज सिंह
समाजवादी पार्टी: शेखू खान, बृजमोहन यादव
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI): रामऔतार भारती
कांग्रेस पार्टी: गोविन्द यादव
भारतीय जनता पार्टी: चन्द्र कुमार बब्लू शुक्ला, राजू राजपूत
आम आदमी पार्टी: विजय कुमार कमल

सभी ई0आर0ओ0 भी बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply