पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई

जनपद कानपुर देहात | दिनांक 29 सितम्बर 2025

आज दिनांक 29.09.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई आयोजित की गई।

जनसुनवाई में आए फरियादियों/पीड़ितों को सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा सभी को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को न्यायपूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारीगण द्वारा भी अपने-अपने कार्यालयों में जनसुनवाई की गई, जिसमें फरियादियों/पीड़ितों की समस्याओं को सुना गया तथा त्वरित और न्यायसंगत कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।

Leave a Reply