69वीं मण्डलीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य समापन - Aaj Tak Media

69वीं मण्डलीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य समापन

जनपद जालौन | 26 अक्टूबर 2025

राजकीय इंटर कॉलेज उरई में आयोजित तीन दिवसीय 69वीं मण्डलीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का आज भव्य समापन हुआ।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी कुमुदेन्द्र कलाकार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रतिभागी विजेताओं के मुख्य परिणाम:

  • सीनियर बालक वर्ग: केशव (जालौन)

  • जूनियर बालिका वर्ग: रवीना (जालौन) एवं रीनू देवी (ललितपुर)

  • ओवरऑल:

    • बालक वर्ग (सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर): जालौन जिला

    • बालिका वर्ग (सीनियर, जूनियर): ललितपुर जिला

जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता हार-जीत का मंच नहीं, बल्कि प्रतिभा निखारने का अवसर है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और खेलों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता के महत्व पर बल दिया।

मुख्य विकास अधिकारी कुमुदेन्द्र कलाकार सिंह ने कहा कि विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं नई प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम हैं और छात्र-छात्राओं को नियमित अभ्यास की आदत डालनी चाहिए।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाध्यापक, खेल प्रशिक्षक, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply