उत्तर प्रदेश विधान परिषद – इलाहाबाद-झाँसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र - Aaj Tak Media

उत्तर प्रदेश विधान परिषद – इलाहाबाद-झाँसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

उरई, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 (सू०वि०)

निर्वाचक नामावलियों के विशेष तैयारी कार्यक्रम संबंधी सूचना

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झाँसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रों के आधार पर अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

निर्देशानुसार कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • 30.09.2025 – सार्वजनिक नोटिस जारी।

  • 15.10.2025 – समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनः प्रकाशन।

  • 25.10.2025 – समाचार पत्रों में नोटिस का द्वितीय पुनः प्रकाशन।

  • 06.11.2025 – फार्म 18/19 में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि।

  • 20.11.2025 – पांडुलिपियों की तैयारी एवं आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण।

  • 25.11.2025 – निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन।

  • 25.11.2025 से 10.12.2025 – दावे और आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि।

  • 25.12.2025 – दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण।

  • 30.12.2025 – निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि नामांकन हेतु आवेदन पत्र (फॉर्म-18) 06 नवम्बर 2025 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय या संबंधित जिला/सहायक निर्वाचन कार्यालय में जमा करें।

पात्रता:

  • भारत का नागरिक होना चाहिए।

  • निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए।

  • 01 नवम्बर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष पहले किसी विश्वविद्यालय से स्नातक या समतुल्य डिग्री धारक होना चाहिए।

आवेदन के साथ मूल प्रमाण-पत्रों की सत्यापन आवश्यक है। फॉर्म में किसी भी तरह की गलत सूचना देने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

सूचना का स्रोत एवं आवेदन:

  • फॉर्म 18 जिला निर्वाचन कार्यालयों, सहायक/अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों से प्राप्त किया जा सकता है।

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट: http://ceouttarpradesh.nic.in

Leave a Reply