छठ पूजा: श्रद्धालुओं व जनमानस के डूबने व अग्निकाण्ड से सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश - Aaj Tak Media

छठ पूजा: श्रद्धालुओं व जनमानस के डूबने व अग्निकाण्ड से सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश

जनपद कानपुर देहात | 26 अक्टूबर 2025

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यन्त कुमार मौर्य ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर जनपद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी, तालाब और पोखरों पर पूजा के लिए एकत्र होंगे। उनकी सुरक्षा और दुर्घटना निवारण हेतु निम्न दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


क्या करें

  • केवल निर्धारित और सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें।

  • घाटों पर उतरते समय फिसलन और पानी की गहराई का ध्यान रखें।

  • अपने परिवार, बच्चों और बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें।

  • भीड़ में धक्का-मुक्की, सेल्फी और शोरगुल से बचें।

  • पूजा के समय दीया, अगरबत्ती, माचिस आदि को कपड़ों से दूर रखें।

  • पुलिस, गोताखोर, स्वयंसेवक दल और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

  • किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 / 9454416429 पर सूचित करें।


क्या न करें

  • नशे की स्थिति या थकान में पानी में प्रवेश न करें।

  • अंधेरे या अनधिकृत घाटों पर पूजा न करें।

  • तेज बहाव या गहरी जगहों पर न जाएँ।

  • पानी में नहाते समय कोई खेलकूद न करें।

  • भीड़ में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएँ।

  • भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पटाखे न फोड़ें।

Leave a Reply